
कोरबा/करतला (समाचार मित्र) आज 1 जनवरी 2026 को पूरा देश अंग्रेजी/कैलेंडर नववर्ष के रूप में मना रहा है। इस अवसर पर करतला जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अशोक विश्राम कंवर ने भी जनता को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि नए वर्ष में जनपद क्षेत्र के विकास पर जनता को शुभकामनाएं आशा है कि आने वाला साल जनपद क्षेत्र के लिए विकास, समृद्धि और खुशहाली का होगा। इस नए साल में, आइए हम सभी मिलकर जनपद क्षेत्र को और भी बेहतर बनाने का संकल्प लें। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और रोजगार के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने का प्रयास करें। मैं जनपद क्षेत्र के सभी निवासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना करती हूँ।
