जनगणना 2027 की अधिसूचना जारी, आपसे पूछे जाएंगे कौन-कौन से सवाल? देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली (समाचार मित्र न्यूज) भारत की 2027 की जनगणना का पहला चरण 1 अप्रैल, 2026 से 30 सितंबर, 2026 के बीच सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होने वाला है. भारत की जनगणना 2027 के प्रथम चरण – मकानसूचीकरण और मकानों की गणना के लिए प्रश्नावली की अधिसूचना गृह मंत्रालय ने जारी कर दी है.
बता दें कि जनगणना के तहत नियुक्त अधिकारी लोगों से घर जाकर कौन से सवाल पूछेंगे? इसे लेकर गृह मंत्रालय द्वारा पहले चरण – ‘हाउसलिस्टिंग और हाउसिंग जनगणना’ के लिए तैयार की गई प्रश्नावली जारी की है.
लोगों से पूछे जाएंगे ये सवाल-बिल्डिंग नंबर (नगरपालिका या स्थानीय प्राधिकरण या जनगणना नंबर)जनगणना मकान नंबरजनगणना मकान के फर्श की मुख्य सामग्री (Predominant material of floor of the census house)जनगणना मकान की दीवार की मुख्य सामग्री (Predominant material of wall of the census house)जनगणना मकान की छत की मुख्य सामग्री (Predominant material of roof of the census house)जनगणना मकान का उपयोग पता करें (Ascertain use of census house)जनगणना मकान की स्थिति (Condition of the census house)परिवार नंबर (Household number)परिवार में सामान्य रूप से रहने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या (Total number of persons normally residing in the household)परिवार के मुखिया का नाम (Name of the head of the household)परिवार के मुखिया का लिंग (Sex of the head of the household)क्या परिवार का मुखिया अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य से संबंधित हैजनगणना मकान की स्वामित्व स्थिति (Ownership status of the census house)परिवार के विशेष कब्जे में रहने वाले कमरों की संख्या (Number of dwelling rooms exclusively in possession of the household)परिवार में रहने वाले विवाहित जोड़ों की संख्या (Number of married couple(s) living in the household)पीने के पानी का मुख्य स्रोत (Main source of drinking water)पीने के पानी के स्रोत की उपलब्धता (Availability of drinking water source)रोशनी का मुख्य स्रोत (Main source of lighting)शौचालय तक पहुंचशौचालय का प्रकारगंदे पानी की निकासीनहाने की सुविधा की उपलब्धतारसोई और LPG/PNG कनेक्शन की उपलब्धताखाना पकाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला मुख्य ईंधनरेडियो/ट्रांजिस्टरटेलीविजनइंटरनेट तक पहुंचलैपटॉप/कंप्यूटरटेलीफोन/मोबाइल फोन/स्मार्टफोनसाइकिल/स्कूटर/मोटरसाइकिल/मोपेडकार/जीप/वैनपरिवार में खाया जाने वाला मुख्य अनाजमोबाइल नंबर (केवल जनगणना से संबंधित संचार के लिए)
भारतीय जनगणना दुनिया की सबसे बड़ी एडमिनिस्ट्रेटिव और स्टैटिस्टिकल एक्सरसाइज़ है. इसे दो फेज़ में किया जाएगा-
a) हाउसलिस्टिंग और हाउसिंग सेंसस – अप्रैल से सितंबर, 2026
b) जनसंख्या गणना (PE) – फरवरी 2027
लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के बर्फ से ढके नॉन-सिंक्रोनस इलाकों और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों के लिए, जनगणना का दूसरा चरण सितंबर, 2026 में किया जाएगा.















































