
कोरबा (समाचार मित्र) “एक नई दिशा” के तहत विगत वर्ष की भांति दिनांक 12.08.2024 को अर्जून सिंह कंवर द्वारा पू. मा. शा. रीवांपार के सभी बच्चों को कॉपी और पेन प्रदान कर निरंतर पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया गया. इसी प्रकार प्राइमरी स्कूल (आमाभाठा) रीवांपार के सभी बच्चों को राजेश सिंह कंवर स्टेनो रायगढ़ द्वारा कॉपी प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया. साथ ही कमलेश पटेल द्वारा प्राइमरी स्कूल डिपरापारा रीवांपार के बच्चों को कॉपी और पेन प्रदान कर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया. उपरोक्त दोनों स्कूलों के बच्चों के लिए पेन मनोज पटेल द्वारा दिया गया. उनके इस कार्य में श्याम पटेल और लकेश्वर पटेल ने भी अपना योगदान दिया है।

