ChhattisgarhJanjgir-Champa

छत्तीसगढ़ स्टील एवं पॉवर लिमिटेड अमझर के नए संयंत्र स्थापना के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई संपन्न ।

जांजगीर/कोरबा (समाचार मित्र) 20 अगस्त को ग्राम उच्चभिट्टी में छत्तीसगढ़ स्टील एवं पॉवर लिमिटेड अमझर के नए संयंत्र स्थापित करने के लिए लोक सुनवाई का आयोजन किया गया। लोक सुनवाई का आयोजन छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल बिलासपुर द्वारा किया गया। इस लोक सुनवाई में मण्डल के सदस्यों द्वारा संयंत्र से प्रभावित आस पास के ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया। लोक सुनवाई के दौरान ग्राम उच्चभिट्टी, अमझर, महुदा, सराईपाली, सिवनी, कुरदा, कोरबा जिले से प्रभावित गांव फरसवानी, फुलझर, देवलापाठ सहित कई के जनप्रतिनिधि एवं नागरिक पहुंचे थे।

ग्रामीणों ने उठाया प्रदूषण का मामला !

लोक सुनवाई के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने प्लांट से अत्यधिक विसर्जित प्रदूषण पर अधिकारियों को घेर लिया। ग्रामीणों ने लोक सुनवाई के दौरान खुलकर प्लांट से निकलने वाले प्रदूषण का विरोध किया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्लांट के पास पर्याप्त मात्रा में प्रदूषण रोकने का साधन नहीं है उसके बाद भी जांच में जाने वाले अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते। प्रदूषण के चलते किसानों का फ़सल बर्बाद हो रहा है। वहीं कई ग्रामीणों को सांस से संबंधित बीमारियां भी शुरू हो गई है जिससे ग्रामीण भगभीत है।

अधिग्रहीत भू-स्वामियों का आरोप, न नौकरी न देते है कोई लाभ !

छत्तीसगढ़ स्टील एवं पॉवर लिमिटेड प्लांट द्वारा अधिग्रहीत भूमि स्वामियों ने आरोप लगाया कि प्लांट प्रबंधन द्वारा भूमि स्वामियों को शासन के नियमानुसार लाभ नहीं दिया जाता। आरोप हैं कि न तो उन्हें रोजगार दिया जाता है और न ही किसी नौकरी में प्राथमिकता।

ठेकेदारी प्रथा से मज़दूर नाराज, कम वेतन और मजदूरी भुगतान से शोषण !

स्थानीय मजदूर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्लांट में ठेकेदारी प्रथा पर जोर दिया जाता है जबकि रेगुलर जॉब उपलब्ध नहीं कराया जाता। ठेकेदार मजदूरों का पैसा बिचौलिए की तरह खा जाते है और मजदूर आज भी अपने उचित पारिश्रमिक के लिए वंचित है जिससे मजदूरों का शोषण हो रहा है।

बिना सुरक्षा उपकरणों के चलाया जाता है प्लांट : ग्रामीण।

गग्रामीणों का आरोप है कि प्लांट संचालन खर्चा कम करने के उद्देश्य से पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ मजदूरों से काम नहीं करवाता है उसी का नतीजा है कि हालही में शांति जीडी प्लांट महुदा में एक नाबालिक मजदूर को काम पर रखने के चलते उसकी मौत हो गई जिसकी जांच तक अधिकारी नहीं करते।

लोक सुनवाई रहा मिला-जुला, कई ने किया विरोध तो कई लोगों का मिला समर्थन !

छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल बिलासपुर द्वारा आयोजित इस लोक सुनवाई में ग्रामीणों ने नए संयंत्र का जमकर विरोध किया जबकि कई ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने इसका रोजगार की दृष्टि से इसे सही बताया। जनप्रतिनिधियों द्वारा प्लांट द्वारा सीएसआर मद से आस पास के गांवों के कोई विकास कार्य एवं अन्य गतिविधियां नहीं किया जाता इस पर रोष व्यक्त किया गया।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!