Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ (रायपुर) पहुंचे प्रधानमंत्री, राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश को देंगे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात, होगा नए विधानसभा भवन का उद्घाटन !

रायपुर (समाचार मित्र) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 1 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह राज्य स्थापना दिवस (Rajyotsav 2025) के अवसर पर आयोजित कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम मोदी रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन करेंगे, जिसे ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा पर बनाया गया है। इसके अलावा वह 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

राज्य स्थापना दिवस (राज्योत्सव) पर पीएम मोदी की बड़ी सौगात।

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी राज्य को अनेक नई परियोजनाओं की सौगात देंगे। इन योजनाओं में सड़क, उद्योग, ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा और बुनियादी ढांचा विकास से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। इनका उद्देश्य राज्य में आर्थिक प्रगति को नई दिशा देना और रोजगार के अवसर बढ़ाना है।

नई विधानसभा भवन का उद्घाटन।

प्रधानमंत्री मोदी नए विधानसभा भवन का शुभारंभ करेंगे, जो पर्यावरण के अनुकूल ग्रीन बिल्डिंग मॉडल पर तैयार किया गया है। भवन में ऊर्जा-संरक्षण तकनीक, सौर ऊर्जा प्रणाली और आधुनिक सुरक्षा व्यवस्था जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यह भवन छत्तीसगढ़ की पहचान और सांस्कृतिक धरोहर को भी दर्शाता है।

विकास परियोजनाओं से छत्तीसगढ़ को नई दिशा।

पीएम मोदी जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें सड़क निर्माण, औद्योगिक पार्क, मेडिकल सुविधाओं का विस्तार, और बिजली आपूर्ति से संबंधित योजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं से न केवल राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी बल्कि निवेश के नए अवसर भी पैदा होंगे।

राज्य की जनता में उत्साह !

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में उत्साह का माहौल है। राज्य सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक-चौबंद किया गया है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!