Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, आदर्श आचार संहिता लागू, चुनाव आयोग ने फूंका चुनावी बिगुल ।

छत्तीसगढ़ (समाचार मित्र) नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गई है। नगरीय निकायों में 22 तारीख से सूचना का प्रकाशन होगा। उसी दिन से नमांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 28 तक नामांकन जमा किए जाएंगे। 1 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। 11 फरवरी को मतदान होगा। 15 फरवरी को मतगणना निकायों का चुनावों एक चरण में होगा। ग्रामीण क्षेत्रों के निकायों में तीन चरणों में मतदान होगा।

राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त अजय सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में तीन चरणों में मतदान होगा। 17, 20 और 23 फरवरी को पंचायतों के लिए मतदान होगा। पंचायतों के लिए मतगणना 18, 21 और 24 फरवरी को होगा।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button