कोरबा (समाचार मित्र) छत्तीसगढ़ प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का जन्मदिवस भाजपा ने धूमधाम से मनाया। छत्तीसगढ़ को विकासपथ पर आगे बढ़ाकर स्वर्णिम इतिहास रचने के लिए सदैव प्रतिबद्ध यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जन्मदिन पर भाजयुमो प्रदेश नेतृत्व कुछ सेवा कार्यों में विशेष योगदान की योजना बनी थी। इस तरह शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर नरेन्द्र बिंझवार एवं बरपाली मंडल के ग्राम फरसवानी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फरसवानी में रखा गया है जिसमें जरूरतमंदों के लिए रक्तदान कर मदद की गई। इस कार्य में जिले में निवासरत भाजयुमो के सभी प्रदेश/जिला/मंडल पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य व युवा साथियों शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया। उक्त कार्य में नरेंद्र बिझवार, राकेश श्रीवास, उत्तम यादव, संतोष राठौर, मनोज राठौर, राहुल, प्रमोद, रीत, अरुण एवं अन्य युवा साथियों का विशेष योगदान रहा।
