Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ की जनता के लिए बड़ी ख़बर, अब खुले रहेंगे इतने दिन शासकीय कार्यालय, राज्य सरकार का बड़ा फैसला ।

रायपुर (समाचार मित्र) पांच दिवसीय कार्य प्रणाली पूर्व सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दौरान लागू की गई थी. केंद्र सरकार के पांच दिवसीय कार्य प्रणाली के तहत छत्तीसगढ़ के सरकारियों को यह सुविधा दी गई थी, लेकिन बीजेपी सरकार इसे खत्म करने का निर्णय लेने जा रही है.

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को सप्ताह में अब 2 दिनों की छुट्टी के दिन लदने वाले हैं. सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार जल्द ही पांच दिवसीय कार्य प्रणाली का खत्म करने वाली है. इसके बाद सरकारी कर्मचारियों को सप्ताह में सिर्फ एक छुट्टी मिलेगी, शेष 6 दिन कार्यालय जाना होगा.

गौरतलब छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के सरकारी कार्यालयों में पांच दिवसीय कार्य प्रणाली को लागू किया गया था, लेकिन अब इस जल्द ख़त्म किया जा रहा है. फाइव डे वर्क कल्चर खत्म होने के बाद छत्तीसगढ़ के सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों को सप्ताह में 6 दिन कार्यालय जाना होगा.

फाइव डे वर्क कल्चर खत्म होगा, सिर्फ रविवार को मिलेगी छुट्टी।

छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम विष्णदेव साय जल्द फाइव डे वर्क कल्चर को खत्म करने का निर्णय ले सकती है. इससे शनिवार और रविवार नहीं, कर्मचारियों को सिर्फ रविवार को ही साप्ताहिक अवकाश मिलेगा. फाइव डे वर्क कल्चर खत्म होने से कर्मचारियों को शनिवार के दिन भी कार्यालय में काम करना पड़ेगा.

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button