Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ की साय सरकार बदलने जा रही गौठानों की स्थिति, अब राज्य के गौठानों में महिलाओं के लिए रोजगार और गौवंश की रक्षा के लिए उठाएगी ये जरूरी कदम, जानें पूरी योजना !

कोरबा (समाचार मित्र) छत्‍तीसगढ़ में रोजगार और पलायन का मुद्दा हमेशा हावी रहा है। छत्‍तीसगढ़ के रहवासी प्रदेश से बाहर बंधुआ मजदूरी करने के लिए जाते हैं। वे प्रदेश छोड़कर इसलिए जाते हैं, क्‍योंकि छत्‍तीसगढ़ में रोजगार के संसाधन अभी पर्याप्‍त नहीं है या फिर यूं भी कह सकते हैं कि रोजगार की कोई व्‍यवस्‍था नहीं है। ऐसे में सरकार पलायन (Migration From Chhattisgarh) रोकने और स्‍थानीय स्‍तर पर पंचायत में रोजगार सृजित करने के उद्देश्‍य से नई योजना लाई है।छत्‍तीसगढ़ की विष्‍णुदेव साय सरकार (Chhattisgarh Govt) ने गौवंश अभयारण्‍य योजना (CG Govansh Abhyaran yojana) लेकर आई है। इस योजना से छत्‍तीसगढ़ में जहां आवारा मवेशियों को सड़कों में विचरण और हादसे से रोका जा सकेगा। गायों का संरक्षण बीजेपी सरकार और बीजेपी के मुख्‍य मुद्दों में से रहा है। अब इनके संरक्षण के लिए गौवंश अभयारण्‍य योजना के माध्‍यम से गायों को संरक्षित किया जाएगा। वहीं गांव में ही सरकार इन अभयारण्‍य में रोजगार भी उपलब्‍ध कराएगी।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button