चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पोंडी से संवाददाता अमन सोनी की रिपोर्ट।
जांजगीर-चांपा (समाचार मित्र) 2 मई को चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जांजगीर जिले के कलेक्टर महोदय आकाश छिकारा जी के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर गोष्ठी, परिचर्चा, शपथ ग्रहण, आदि कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ.व्ही.के.गुप्ता,विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के संचालक महोदय वीरेंद्र तिवारी, विवेक जोगलेकर और शुभदा जोगलेकर उपस्थित रही। अन्य अतिथि के रूप में अशोक सिंह यादव, डॉ.नरेंद्रनाथ गुरिया, ऋषभदेव, नंद डडसेना धनेश्वर सूर्यवंशी उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों व महाविद्यालय के अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
हमारे Youtube Channel से जुड़े Link
https://youtube.com/@SamacharMitra?si=ZqexDgpZPugdPW3c
