KorbaJanjgir-Champa

चांपा समर्पित संस्था द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक की जमाकर्ता शिक्षा व जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन ।

कोरबा (समाचार मित्र) चांपा समर्पित संस्था द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक की जमा करता शिक्षा व जागरूकता कार्यक्रम के प्रथम चरण के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज कोरबा जिला के चंपा विकासखंड के ग्राम फरसवानी के अंतर्गत पंचायत भवन में किया गया कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बैंक उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों एवं उनके ही तथा वित्तीय योजनाओं के प्रति जागरूक करना था एवं कार्यशाला में प्रशिक्षित प्रतिभागियों के माध्यम से समुदाय के बीच इसका व्यापक प्रचार प्रसार करवाना है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अग्रणी बैंक के वित्तीय साक्षरता परामर्श दाता गोपाल जायसवाल उपस्थित थे कार्यशाला के शुभारंभ सत्र को संबोधित करते हुए गोपाल जयसवाल ने कहा कि समाज की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है। वह बचत को प्रोत्साहित करें क्योंकि बचत के द्वारा ही हम अपने भविष्य को सुरक्षित व सुरक्षित कर सकते हैं उन्होंने कहा कि हमें अपनी बचत राशि को बैंक में ही जमा करवानी चाहिए जिसमें कि हम ध्यान सुरक्षित तो रह गई साथ में हम बैंक की ब्याज रेट बीमा आदि योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता के माध्यम से जमा करता अपनी जमा पूंजी का बेहतर उपयोग कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारीकरण वह सुरक्षित कर सकता है उन्होंने बैंक उपभोक्ताओं को बैंक की थानों के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता पर बोल दिया समर्पित संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर संदीप शर्मा ने कार्यशाला को उद्देश्य वह औचित्य पर बताया कि जमाकर्ताओं को यदि बैंक के किसी भी तरह की कोई शिकायत है या उसे ऐसे लगता है कि संबंधित बैंक उनसे अधिकारों का हनन कर रहा है तो उसे तत्काल बैंकिंग लोग पाल के पास अपनी शिकायत दर्ज करवानी चाहिए कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर हितेश मिश्रा व संतोषी बघेल ने लेक्चर प्रोजेक्टर समूह चर्चा शंका समाधान आदि माध्यमों से अतिथि प्रतिभागियों को बैंक खाता खुलवाने उसका संचालन बचती योजना वित्त का प्रबंध के बाय सी प्रक्रिया बैंक क्रेडिट संबंधित उपभोक्ताओं के अधिकार जमा कर्ताओं के अधिकार बैंकिंग लोकपाल चित फंड कंपनी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी आदि की विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यशाला को सफल बनाने में संस्था की परियोजना संचालक नई अली खरवार की में साहू मीना राठौर, अंजनी यादव, रानी, तबस्सुम मिर्जा साजिश, मोनिका राठौर, ललित जोशी, तबस्सुम खान आदि का सहनशील योगदान रहा उक्त जानकारी संस्था के समन्वयक पल खैरवार ने दी है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button