चांपा : उच्चभट्टी के सगे भाई-बहन रोहन और चित्रलेखा का सब इंस्पेक्टर पद पर हुआ चयन, बधाई देने लगा ग्रामीणों का ताता, परिजनों सहित गांव का नाम किया रोशन ।
जांजगीर-चांपा (समाचार मित्र) राज्य में सब इंस्पेक्टर पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है आज अंतिम परिणाम भी घोषित कर दिए गए है। जांजगीर चांपा जिले से ग्राम उच्चभट्टी निवासी भाई बहन ने अपने माता पिता व अपने गाँव के साथ साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सगे भाई बहन ग्राम उच्चभिट्ठी जिला जांजगीर चाँपा निवासी महेश खांडे के पुत्री कुमारी चित्ररेखा खांडे और पुत्र रोहन खांडे प्रथम कक्षा से ही शासकीय स्कूल में पढ़ाई किए और प्रथम कक्षा से 12 तक हर कक्षा में दोनों भाई बहन प्रथम स्थान प्राप्त करते रहे। कुमारी चित्ररेखा खांडे शासकीय शिक्षक वर्ग 2 में पदस्थ है और रोहन खांडे PSC भी पास कर चुके है। आज 28/10/2024 को SI सब इंस्पेक्टर में दोनो भाई बहन का चयन हुआ है। जिससे गांव और क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। रोहन खांडे चित्ररेखा खांडे के चाचा नरेश खांडे जांजगीर में पुलिस आरक्षक है दोनो भाई बहन अपने पापा, महेश खांडे और चाचा नरेश खांडे को अपना प्रेणास्रोत मानते है। पिछले 3 साल पहले रोहन खांडे का लाई मेन में सलेक्शन हुआ था तो उनके पापा और चाचा ने कहा की आप दोनों भाई बहन को बड़े अधिकारी के रूप में देखना चाहते हैं आप दोनों खूब पढ़ाई में मेहनत करो सफलता अवश्य मिलेगा। आज माता पिता चाचा बड़े भैया सब का सपना पूरा हुआ। रोहन खांडे और बहन चित्ररेखा खांडे ने अपने परिजनों का सपना पूरा किया। रोहन खांडे एक समाजसेवी भी है निःस्वार्थ सेवा संस्थान से जुड़ कर 7 बार जरूरतम मरीजों के लिए अपना रक्तदान कर चुके हैं। संस्थान के सदस्य राकेश श्रीवास, गुणेश्वर यादव, निमेश कुमार राठौर, मनीष लछवानी, मनोज राठौर, संतोष राठौर सहित कई सक्रिय सदस्यों ने भी उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।