पाली (घनश्याम श्रीवास) दिव्यांग सहायता के तहत व्यवसाय वृद्धि हेतु शिव कुमार को इलेक्ट्रिक स्कूटर चरामेति फाउंडेशन द्वारा दिया गया। करीब 90% दिव्यांग शिव कुमार टांडेकर को रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रदान की गई। ज्ञातव्य है कि दो माह पूर्व ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर पिंटूराम साहू जी को भी दी गई थी।
राजेन्द्र ओझा ने बताया कि महासमुंद जिले के ग्राम- नयापारा भलेसर में रहने वाले कमजोर आर्थिक परिवार के शिव कुमार को उनके खिलौने आदि बेचने के व्यवसाय में वृद्धि एवं उनकी सुरक्षा की दृष्टि से उपयोगी ऐसी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रदान की गई है।
उपरोक्त कार्यक्रम नीलेश अग्रवाल, एस. जी. ओक, के. एन. मूर्ति, प्रेम नारायण सोलंकी, डॉ. मृणालिका ओझा, कुलदीप सिंह होरा, अश्विन भाई बाटविया, सुहासिनी जतिन्दर भनोट, एम. लक्ष्मी राव, पूनम अडवानी, सुनीला बेन पंड्या, प्रवीण चौहान, एम. वी. राव, चतर सिंह सलूजा, जी. पी. अखिलेश, रमेश उपाध्याय, प्रेमचंद अग्रवाल, डॉ. शांतिलाल खाखरिया, ए. के. सिंग, विनय जैन, चंद्रकांत गंगर, सुशील भारद्वाज, त्रिलोचन सिंह, पुखराज गोस्वामी, अमनदीप सिंह, संकल्प वरवंडकर, रमाकांत साहू, नवीन जैन मोदी, रविश यादव, खजांची कुम्हार, रौशन बहादुर, श्रीकांत, भारती साहू आदि के सहयोग एवं उपस्थिति में संपन्न हुआ।
घनश्याम श्रीवास की रिर्पोट