
कोरबा (समाचार मित्र) 3 अक्टूबर को ग्राम पंचायत फरसवानी में दशहरा उत्सव, गणकूद प्रतियोगिता एवं मड़ाई मेला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में करतला जनपद अध्यक्ष श्रीमती अशोका विश्राम कंवर शामिल हुई और ग्रामीणों को दशहरा एवं नवरात्रि महोत्सव के लिए बधाई दिया गया। इस दौरान गांव में प्राचीन मान्यताओं के अनुसार गणकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भव्य आतिशबाजी एवं श्रीराम सीता लक्ष्मण एवं हनुमान जी की झांकी मड़ाई मेला में आए लोगों के लिए आकर्षण केंद्र रहा। दशहरा उत्सव में रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया था बुराई रूपी रावण को जलाकर भव्य आतिशबाजी की गई और धूमधाम से दशहरा उत्सव मनाया गया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष श्रीमती अशोका बाई विश्राम कंवर, श्रीमती ज्योति प्रहलाद बियार सरपंच, जनपद सदस्य फिरंत पप्पू राठौर, श्रीमती सीमा प्रमोद राठौर उपसरपंच, संतोष दीवान सचिव, सरवन साहू, कार्तिक कैवर्त, निमेश कुमार राठौर, संतोष राठौर, मनोज राठौर, धर्मेंद्र राठौर, आदित्य राठौर, कृष्ण (गोलू) कुम्हार, पंचगण एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहें।

