KorbaKartala

ग्राम फरसवानी के भागवत कथा में रक्तदाता दानवीर युवाओं का किया गया सम्मान।

कोरबा (समाचार मित्र) ग्राम फरसवानी में 25 से 31 मई तक आयोजित पांच कुण्डीय श्री विष्णु यज्ञ, श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री शिव महापुराण का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में 30 मई को ग्राम फरसवानी के सुप्रसिद्ध हास्य कवि बलराम राठौर (वर्तमान निवास रजगामार) द्वारा गांव के रक्तदाता युवाओं का सम्मान किया गया। श्रीमद् भागवत कथा मंच पर रक्तदान कर कर दूसरों का जीवन बचाने वाले युवाओं को मोमेंटो, श्रीफल एवं गमछा से सम्मानित किया गया।

इन अतिथियों ने किया रक्तदानी युवाओं का सम्मान ।

कार्यक्रम के दौरान श्रीमद् भागवत कथा में सम्मिलित करतला जनपद अध्यक्ष श्रीमती अशोका, श्रीमती सुनीता बलराम राठौर, कवित्री श्रीमती अनुसुईया श्रीवास, सरपंच ग्राम पंचायत कोथारी विश्राम कंवर, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रामनारायण शराफ़, पण्डित पौराणिक तिवारी, वरिष्ठ नागरिक कृष्ण गोपाल सोनी, जयराम राठौर, संदीप राठौर सहित अन्य अतिथियों के कर कमलों से युवा दानवीरों का सम्मान किया गया।

गांव के इन युवाओं को मिला सम्मान।

गांव के उन युवाओं का सम्मान किया गया जिन्होंने जरूरतमंदों की निःस्वार्थ सेवा करते हुए किसी भी समय रक्तदान किया जिसकी बदौलत कई मरीजों की जान बचाई जा सकी है। इसमें राकेश श्रीवास, रामगोपाल बियार पूर्व सरपंच, डॉ. ईश्वर जायसवाल, आशुतोष राठौर, धनीराम केवट, भुनेश्वर राठौर, जैनेन्द्र कुम्हार, राजू मोबाइल, रवि साहू, प्रियांश राठौर, मनोज राठौर, प्रकाश राठौर, हेमंत केवट, निमेश कुमार राठौर, अमन सोनी, नीलकमल राठौर, नरेंद्र यादव, सूरज सोनी, खिलेश कैवर्त, चंद्रमौल द्विवेदी, आदित्य राठौर, अशोक बैरागी, मोनू राठौर, मेघराज यादव, पंचराम कैवर्त, गौरीशंकर सोनी, नीतेश बियार, दीपक राठौर (संजू), मनीष राठौर, उमेश राठौर, जयंत राठौर, गौरव राठौर, किशन राठौर, संदीप बियार, डीकेश्वर राठौर, विष्णु यादव, राहुल राठौर सहित अन्य रक्तदाता दानवीरों को सम्मानित किया गया।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button