KorbaKartala

ग्राम पंचायत खरवानी में हुआ मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान, सरपंच ने बताया गांव की रीढ़।

कोरबा (समाचार मित्र) गर्भवती माताओं एवं नवजात शिशुओं की देखभाल करने वाले मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को ग्राम पंचायत खरवानी ने सम्मानित किया। ग्राम पंचायत खरवानी सरपंच श्रीमती बहरतीन बाई कंवर एवं गांव के समस्त पंचों ने जमीनी स्तर के कर्मठ कार्यकर्ताओं को शाल श्रीफल एवं शादी देकर सम्मानित किया तथा अच्छे कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायत भवन में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित कर सभी मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया। ग्राम सरपंच ने इन कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर काम करने वाले गांव की रीढ़ कहा। कार्यक्रम में सरपंच बहरतीन बाई कंवर, कमल राठौर उपसरपंच, सचिव राजेंद्र सोनी, श्रीमती जुगनी बाई राठौर, श्रीमती चमेली बाई, श्रीमती सुनीता कंवर, श्रीमती अमरीका बाई, श्रीमती सत्यवती कंवर, श्रीमती ज्योति रजक, श्रीमती जग बाई, श्रीमती रामचरण खांडे, श्रीमती रीतियका श्रीवास, परमानन्द रजक, श्रीमती तीजमती सारथी, घासीराम कंवर, संजू सिंह कंवर, श्रीमती अनिता बाई, मंगलू राम, श्रीमती गोदावरी बाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button