
कोरबा (समाचार मित्र) जनपद पंचायत करतला अंतर्गत ग्राम पंचायत कथरीमाल में नवनिर्वाचित सरपंच ने अच्छी पहल की शुरुआत की है। वर्तमान सरपंच कौशल्या बाई के सुपुत्र राजू कुमार के बताया कि सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत कथरीमाल में अंतर्गत किसी भी बेटी की शादी होने पर बेटियों के लिए 3000 रुपए शादी में आर्थिक सहयोग देने का ऐलान किया है। इसी कड़ी में पहल की शुरुआत करते हुए सरपंच पुत्र राजू कुमार के द्वारा भाटापारा मोहल्ले में रामलाल कुर्रे की सुपुत्री एवं शिवप्रसाद यादव कथरीमाल की सुपुत्री की शादी में तीन – तीन हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। सरपंच कौशल्या बाई ने बताया कि ग्राम पंचायत में किसी घर में मृत्यु होने पर भी आर्थिक सहयोग की घोषणा की गई है जिससे उनके परिवार को थोड़ा सहयोग मिल सके।