KorbaKartala

ग्राम चिचोली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव, पुस्तक एवं ड्रेस बांटकर नियमित स्कूल आने के लिए किया गया प्रेरित।

कोरबा (समाचार मित्र) करतला विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत चिचोली में शासकीय प्राथमिक शाला एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के संयुक्त तत्वाधान में शाला प्रवेश उत्सव मनाकर छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर धूमधाम से मनाया गया एवं बच्चों का स्कूल में स्वागत किया गया। इस अवसर पर कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्र छात्राओं को नवीन शिक्षा सत्र में स्वागत किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं को शाला में निःशुल्क पुस्तक एवं ड्रेस का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में ग्राम सरपंच चंद्रशेखर बिंझवार ने उत्कृष्ट छात्र छात्राओं नियमित स्कूल आकर अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। शाला के प्रथम दिवस के अवसर पर छात्रों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था की गई थी। शाला प्रवेश उत्सव 2024 कार्यक्रम में मिडिल स्कूल प्रधान पाठक रामकृष्ण यादव, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक, शिवसिंह कंवर, पंच, ग्रामवासी, पालक, बच्चे एवं स्टॉफ के समस्त शिक्षक उपस्थित थे।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button