
कोरबा (समाचार मित्र) 5 अक्टूबर को ग्राम पंचायत कोथारी में धूमधाम से दशहरा उत्सव मनाया गया। इस दौरान उरगा पुलिस के आला अधिकारी भी चप्पे चप्पे पर तैनात रहकर कार्यक्रम के शांति व्यवस्था कायम करने में ड्यूटी पर तैनात रहें। ग्राम पंचायत कोथारी में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रावण दहन, झांकी एवं भव्य आतिशबाजी का आनंद स्थानीय लोगों ने लिया। बच्चों के लिए जंपिंग जैक, मिकी माउस से लेकर अन्य व्यवस्था वही रात्रि में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अशोका बाई कंवर, सरपंच विश्राम सिंह कंवर, पूर्व जनपद सदस्य रामप्यारे बिंझवार, फरसवानी जनपद सदस्य फिरंत पप्पू राठौर, नीरज शर्मा, पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्राम मोहरा एवं जर्वे के डांस प्रतियोगिता में शामिल हुई जनपद अध्यक्ष।


ग्राम मोहरा एवं जर्वे के डांस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में करतला जनपद अध्यक्ष श्रीमती अशोका विश्राम कंवर शामिल हुई। उन्होंने अपने उद्बोधन में स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित डांस प्रतियोगिता की सराहना करते हुए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।
ग्राम मोहरा एवं जर्वे के वर्षों पुरानी मांग पर जनपद अध्यक्ष ने दिया आश्ववासन ।
ग्राम मोहरा एवं जर्वे में डांस प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि रही जनपद अध्यक्ष से ग्रामीणों मंच की व्यवस्था करने का आग्रह किया जिसपर जनपद अध्यक्ष श्रीमती अशोका विश्राम कंवर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों की मांग पर मंच को जल्द से जल्द स्वीकृत कर बनाने का आश्वासन दिया है। डांस प्रतियोगिता में सरपंच विश्राम सिंह कंवर, फरसवानी जनपद सदस्य फिरंत पप्पू राठौर, नीरज शर्मा, निमेश कुमार राठौर पत्रकार एवं अधिवक्ता, भाजपा युवा मोर्चा से संतोष राठौर, पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।