ChhattisgarhKartalaKorba

क्षेत्र क्रमांक 04 से बिजली ठेकेदार अंतराम यादव होंगे जिला पंचायत सदस्य के प्रबल दावेदार, यादव समाज ने सर्वसम्मति से प्रस्तावित किया नाम, सैकड़ों समर्थकों में खुशी की लहर ।

कोरबा (समाचार मित्र) पंचायत चुनाव नज़दीक आते ही राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। नगर निगम, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, सहित ग्राम पंचायतों में आगामी एक माह बाद से चुनावी तैयारियां शुरू हो जाएगी। ऐसे में संभावित प्रत्याशियों के नाम आने शुरू होने है। श्याम भवन मडवारानी में यादव समाज का बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें सभी करतला ब्लाक के यादव स्वजातीगण उपस्थित हुए। जिसमें यादव समाज के वर्तमान ब्लाक अध्यक्ष अंत राम यादव (A ग्रेट बिजली ठेकेदार) को कोरबा जिला पंचायत क्षेत्र क्र.4 से जिला सदस्य हेतु प्रत्याशी के लिए पूरे 50 गांव के यादव समाज से चुनाव में उतारने की रणनीति बनाई गई है। ऐसे में क्षेत्र क्रमांक 04 से अंतराम यादव एक प्रबल प्रत्याशी के रूप में अपने हजारों समर्थकों संग चुनाव में नामांकन भरेंगे।

कौन है अंतराम यादव, जानें उनके बारे में ..!

ग्राम जमनीपाली निवासी अंतराम यादव गांव के साधारण परिवार में जन्मे असाधारण व्यक्ति है। घर में गाय चराते चराते उन्होंने पढ़ाई किया और बहुत ही गरीबी में संघर्ष किया। उन्होंने अपने जीवन कि शुरुआत में छाता, पन्नी, गन्नारस, चना, फली बेचने तक का संघर्षशील कार्य किया है। इसी प्रकार संघर्ष करते हुए उन्होंने विद्युत विभाग में सुपरवाइजरी कार्य प्रारंभ किया और बिजली विभाग में पेटी ठेकेदार के रूप में पंजीकृत होकर अंतराम यादव A क्लास के विद्युत ठेकेदार बने। साथ ही आगे बढ़ते हुए डी क्लास PWD ठेकेदार के रूप में भी कार्य किया। क्षेत्र में ग्रामवासियों के लिए बिजली आपूर्ति में आवश्यक सेवाएं देते है। वर्तमान में लगभग क्षेत्र के 50 से ज्यादा गांव के यादव समाज के अध्यक्ष पद पर भी अपनी सेवाएं दे रहे है। मृदुभाषी एवं मिलनसार एवं समाजसेवी व्यक्ति है जिन्होंने 8 बार रक्तदान कर मरीजों की सेवा की है। साथ ही क्षेत्र के हर सुख दुःख ने अपना सहयोग करते है। इसलिए आज यादव जिला पंचायत क्षेत्र क्र.4 के यादव समाज के सम्माननीय सदस्यों ने सर्व सम्मति से उन्हें जिला पंचायत चुनाव में उतारने का फैसला किया है।

समाज के अलावा अन्य लोगों का भी मिलेगा समर्थन !

अंतराम यादव को उनके समाज के अलावा अन्य समाज से भी समर्थन मिल रहा है। साथ ही उनके हजारों समर्थकों का भी समर्थन मिल रहा हैं। जिससे जिला पंचायत चुनाव में जीत के लिए एक प्रबल दावेदार माने जा रहे है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!