कोरबा-सक्ती के प्रतिबंधित मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन से यात्री परेशान, महीने भर में हुई दर्जनों दुर्घटनाएं, पुलिस प्रशासन नही कर पा रही नियंत्रण।
कोरबा (समाचार मित्र) कोरबा-सक्ति मार्ग में लम्बे समय से प्रतिबंध के बाबजूद भारी वाहनों का आवागमन जारी है। बड़े बड़े ट्रक और हाइवा जैसे गाड़ियां तेज रफ़्तार से ओवर लोड होकर बेफिक्र इस प्रतिबंधित मार्ग पर चल रहे है जो प्रशासनिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है। इन भारी वाहनों से आए दिन बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं हो रही है जिससे महीने भर में दर्जनों दुर्घटनाएं हो चुकी है। बीते रात ग्राम लबेद के पास एक तेज़ गति से कोरबा की ओर जाते हुए एक हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे मार्ग पर यात्रा कर रहे यात्री बाल बाल बचे। इस मार्ग पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है इसके बाबजूद वाहन चालक किसी नियमों को मानने को तैयार नहीं। साथ ही पुलिस प्रशासन के ढीले रवैये से कार्यवाही के अभाव में रोज़ सैकड़ों भारी वाहन इस प्रतिबंधित मार्ग से गुजर रहे है जिससे यात्री परेशान है।