केंद्रों में धान की आवक शुरू, उपार्जन केंद्र बेहरचूंवा में धान खरीदी की हुई बोहनी, किसानों ने शुरू किया टोकन कटवाना ।
कोरबा (समाचार मित्र) छत्तीसगढ़ राज्य में धान खरीदी की शुरुआत होते ही केंद्रों में तैयारियां तेज़ हो गई हैं। कई केंद्रों में धान की आवक भी शुरू हो गई है। करतला विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बेहरचुँवा में संचालित धान उपार्जन केंद्र में भी किसान ने शासन की ऑनलाइन टोकन योजना से टोकन कटवाकर धान बिक्री कर के केंद्र में बोहनी कर दी है। ग्राम बेहरचुँवा निवासी संतोष पटेल पिता मिलाप ने 75 क्विंटल एवं अमृतलाल पिता रामप्रसाद ने 51.40 क्विंटक धान की बिक्री कर केंद्र में बोहनी की है। केंद्र प्रभारी एवं प्रबंधक वसीम मोहम्मद ने किसानों का फूल माला से स्वागत किया। वही कार्यक्रम में पहुंचे ग्राम पंचायत बेहरचुँवा सरपंच उपेंद्र सिंह राठिया, उपसरपंच मुरारी सिदार, जबल सिंह राठिया समिति प्रबंधक, ऋषि कुमार पाण्डेय सहित अन्य अतिथियों के कर कमलों से किसान के धान को तौलकर बोहनी कराया गया। केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटर राजकुमार पटेल ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट हुए किसानों को शासन की योजनाओं के बारे में बताया। केंद्र में टोकन के अलावा ऑनलाइन माध्यम से टोकन काटने के तरीकों के बारे में विस्तार से किसानों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर केंद्र में औचक निरीक्षण के लिए नायब तहसीलदार देवेंद्र भगत पटवारी के वीरेंद्र सिदार के साथ पहुंचे थे। इस अवसर पर किसान भाइयों के साथ साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।