
कोरबा (समाचार मित्र) दिनांक 16/04/2025 को एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा ग्रामीण सेक्टर कुदमुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत तौलीपाली में पोषण पखवाड़ा आज दिनांक को मनाया गया जिसमें स्व सहायता समूह के सदस्यों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र स्तर ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय त्योहारों की अनुसार खाद्य पदार्थों को शामिल करते हुए जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रखा गया । जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच रमिला बाई राठिया, उपसरपंच संतोष कुमार, पंच बृजभान ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीतिजय राठिया, गेंद बाई ,शाम राठिया, दिलमती एवं आंगनबाड़ी सहायिका हीरामोती दीपा, अनीता, रमला मंझवार एवं गांव के अन्य ग्रामीण महिलाएं आरती ,सुखमति रामायण बाई और मितानिन नीराबाई उपस्थित रहे।

पोषण पखवाड़े में बच्चों का रख रहे जरूरी पोषण आहार का ख्याल ।
पोषण पखवाड़े के जरिए बच्चों को सही पोषण और स्वस्थ जीवन शैली के प्रति जागरूक किया जाता है। पोषण पखवाड़े के तहत बच्चों के लिए सही आहार और देखभाल की व्यवस्था की जाती है। बच्चों के विकास के लिए विटामिन, मिनरल्स, फैट्स, और प्रोटीन जरूरी होते हैं। इस पखवाड़े से आप समझ सकते हैं, कि बच्चों के लिए पोषण कितना जरूरी होता है और इससे बच्चों की सेहत को क्या फायदे मिलते हैं। वहीं अगर बच्चों को सही पोषण ना मिले, तो क्या होता है।”पोषण ” यह ऐसी चीज है जिसकी हर जरूरत उम्र की व्यक्ति को होती है। बच्चों के लिए तो यह विकास का आधार है क्योंकि पोषण के बिना बच्चों का सही तरह से विकास हो पाना मुश्किल है।