
कोरबा (समाचार मित्र) ग्राम बरपाली निवासी पूर्व जनपद सदस्य और कांग्रेसी नेता राजू खत्री की गुंडागर्दी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। उरगा थाने ने एक बार माफ़ी बदमाश घोषित किया है उसके बाद भी क्षेत्र में गुंडागर्दी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। उसके लिए क्षेत्र के लोगों से गाली गलौज और मारपीट करना आम बात हो गई है। भरी सभा में ग्राम पंचायत को भी दे दिया गाली। विगत कुछ दिनों में कई घटनाओं को दिया अंजाम, दो में हुई एफ आई आर दर्ज।
बरपाली निवासी पूर्व जनपद सदस्य राजू खत्री का आतंक दिन ब दिन बढ़ते जा रहा है। कांग्रेसी नेता होने का फायदा उठाते हुए उसके द्वारा आये दिन क्षेत्र में गुंडागर्दी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस का उसको बिल्कुल भी खौफ नहीं है इससे प्रतीत होता है कि थाने से भी उसको संरक्षण प्राप्त है। राजू खत्री और उसके साले राजेश शर्मा द्वारा बरपाली स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के पास चखना दुकान का संचालन किया जा रहा है। वहाँ पर अक्सर उन दोनों के द्वारा लोगों से दुर्व्यवहार व गाली गलौज किया जाता है। कुछ दिनों पहले राजू खत्री व राजेश शर्मा द्वारा बरपाली के प्रकाश दास महंत और प्रीतम शुक्ला के साथ मारपीट की गई। जिसमें प्रकाश दास महंत द्वारा उरगा थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई थी। उनके रवैये से परेशान होकर गांव के लोगों ने बस्ती में एक बैठक बुलाई जहाँ पर राजू खत्री को समझाईश देने का प्रयास किया गया किंतु राजू खत्री, उसकी पत्नी अनिता खत्री, उसका पुत्र आयुष खत्री और उसका साला राजेश शर्मा द्वारा गांव के लोगों को ही गाली गलौज किया जाने लगा। तब कल 25 अगस्त को ग्राम पंचायत के उपसरपंच सुरेंद्र यादव (राजू यादव) व गांव के लोगों द्वारा मिलकर पुनः राजू खत्री सहित उक्त चारों के खिलाफ उरगा थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई।