कन्नौजिया राठौर समाज ने मनाया हरेली त्यौहार, गेडी और रस्सी खींच प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने पर जोर !

कोरबा (समाचार मित्र) कन्नौजिया राठौर नवचेतना समिति के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार हरेली तिहार में संस्कृति को बढ़ावा देने और बच्चों तक जागृति एवं प्रेरणा के लिए आयोजित कार्यक्रम में कोरबा की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती सजुं देवी ने शिरकत की।महापौर श्रीमती सजुं देवी ने कनंचे, गेडी, रस्सी खींच में भाग लिया और समाजसेवा से ही यहां तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समाज हितों के कार्यों के लिए स्वीकृति प्रदान की।कार्यक्रम में कन्नौजिया राठौर समाज के जिला अध्यक्ष सीताराम राम राठौर ने हरेली त्यौहार की विस्तृत जानकारी दी। पूर्व अध्यक्ष नंद किशोर साव ने समाज के विषय में जानकारी दी, जबकि सचिव हरिश कुमार राठौर ने कार्यक्रम का संचालन किया। राजेश राठौर ने मंच संचालन किया और आभार नवचेतना समिति के अध्यक्ष विजय कुमार राठौर ने किया।कार्यक्रम में उधो लाल राठौर, राजेश राठौर, गुरु जी सहित कई अतिथि उपस्थित रहे। नवचेतना समिति के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण में कार्य में विजय कुमार साहू, गोविंद राठौर, मुकेश, मुलचंद, योगेंद्र साहू, भूपेंद्र, राजेश, सचिव परमानंद राठौर, उमेश, संजीव, संजय, श्रीराम, अमिरलाल, अमरेश, अमर, कृष्णा, शत्रुघन, लव, कुश, घनश्याम, सुमंत रामकुमार, कुष्णा, संतोष आदि सदस्यों को योगदान रहा है।
