
कोरबा (समाचार मित्र) आज दिनांक 07 अक्टूबर को करतला परिक्षेत्र अंतर्गत संडेल परिसर के ग्राम कनकी (कनकेशवर धाम) में घोंधिला पक्षी (एशियन ओपन बिल स्टाकी) की शिकार के संबध में मुखबिरों से सूचना मिली। सूचना मिलते ही परिसर वन अधिकारी श्री कपिल कुमार कंवर, परिसर सण्डेल द्वारा वन परिकेत्र अधिकारी रघुनाथ सिंह राठिया को सूचना दिया गया। सूचना पाते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा मौका स्थल पर जाकर पकड़े गये आरोपी ग्राम कनकी के मंदिर मुहल्ला धनुहार पारा निवासी समार सिंह धनवार वल्द दिलहरण धनवार, उम्र लगमग 20 वर्ष, जाति धनवार, साकिन कनकी से पूछताछ करने पर बताया गया कि मेरे द्वारा दिनांक 06.10.2025 को दोपहर 2.00 बजे के आसपास मंदिर के पीछे से गुलेल से 03 नग घोंधिला पक्षी (एशियन ओपन बिल स्टाक) को मारकर 01 नग पक्षी को सब्जी बनाकर खाया और 02 नग पक्षी अपने घर पर रखना बताया । अपराधी के घर का निरीक्षण करने 01 नग पक्षी मरा हुआ पडा था एव 1 नग पक्षी जीपित था जिसका बाया पैर टूटा व खून से सना हुआ था। श्रीमान वनमण्डलाधिकारी दक्षिण कोरबा सूर्यकांत सोनी, स.व.स. के निर्देशानुसार अपराधी के विरुद्द वन विभाग के अधिकारी द्वारा पी.ओ.आर, प्रकरण क्रमांक 15328/ 05 दिनांक 07.10.2025 जारी कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। कार्यवाही के दौरान वन परिकेत्र अधिकारी रघुनाथ सिंह राठिया, कपिल कुमार कंवर, परिसर वन अधिकारी सण्डेल, विजयेद्र कुमार नेटी, परिसर वन अधिकारी महोरा, हरिनारायण बंजारे, परिसर वन अधिकारी बरपाली एवं वैद्यराज बिंझवार, परिसर प्रभारी पहाड़गांव उपस्थित थे।