कटघोरा (समाचार मित्र) शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा सम्बद्ध अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना बी प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिवदयाल पटेल ने कहा कि बी प्रमाण पत्र धारक स्वयंसेवक 240 घंटे सेवा करने के बाद इसके पात्र हुए हैं, जो प्रति वर्ष 120 घंटे सेवा की दर से है। साथ ही कम से कम एक सात दिवसीय विशेष शिविर में शिविरार्थी के रूप में उपस्थित रहे हैं। जिन स्वयंसेवकों ने हायर सेकंडरी स्कूल में दो वर्ष तक पंजीकृत रहते हुए ए प्रमाण पत्र धारण किया है, वे महाविद्यालय में 1 वर्ष पंजीकृत रहकर शिविरार्थी के रूप में भाग लेकर बी प्रमाण पत्र प्राप्त किया है। प्रो प्रतिमा कंवर कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई ने समस्त स्वयंसेवको को बधाई देते हुए कहा कि नियमित स्वयंसेवक के रूप में जो सेवा कार्य का अनुभव प्राप्य किया है, उसे जीवन मे आत्मसात कर उस पर चलना ही राष्ट्रीय सेवा योजना की सार्थकता को सिद्ध करेगा। राजकुमारी मरकाम स्पोर्टस ऑफिसर ने राष्ट्रीय सेवा योजना की दिनचर्या पर आगे भी अमल करते रहने की अपील की, ताकि तन और मन से फिट रहकर राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान दे सकें। सत्र 2023-24 में महाविद्यालय से राखी, प्रभा कँवर, नेहा पटेल, प्रियंका, प्रिती तिग्गा, मोनिका कश्यप, श्वेता, श्वेता मरपच्ची, ममता मरकाम, लक्ष्मी, सुधा महंत, पूनम राज, ज्योति सारथी, संध्या निम्जा, सुजाता एवं पुरुष इकाई से कैलाश कुमार, महिपाल सिंह, समीर रात्रे, प्रदीप, अनीश, आशीष पटेल, पारुल निषाद, चेतरांश, अमन बघेल, रंजीत एक्का ने बी प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण किया।
डॉ नीता वाजपेयी राज्य एन एस एस अधिकारी, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा, जिला संगठक प्रो वाय के तिवारी के मार्गदर्शन एवं डॉ मदन मोहन जोशी प्राचार्य के संरक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रो नूतन पाल कुर्रे, प्रो यशवंत जायसवाल, शैलेंद्र सिंह ओट्टी, प्रेमनारायण वर्मा, भुनेश्वर कुमार, डॉ कल्पना शांडिल्य, मनहरण श्याम, क्रान्तिकुमार दीवान, कीर्ति मरकाम, विकास जायसवाल, देवेंद्र, कंचन, महिपाल सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अनित यादव, प्रीति तिग्गा, संध्या निम्जा, समीर रात्रे, मोनिका कश्यप, रिंकी रजक, प्रीति, लक्की शुक्ला, ज्योति सारथी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।