कटघोरा: अग्निपथ योजना युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, अग्निवीर (वायु) चयन हेतु कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न, रोजगार के साथ देश सेवा का बेहतर का विकल्प।
कटघोरा (समाचार मित्र) अग्निपथ योजना सशस्त्र बलों की तीन सेवाओं में कमीशन अधिकारियों के पद से नीचे के सैनिकों की भर्ती के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक नई योजना है। इसकी घोषणा 16 जून 2022 को की गई। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले जवानों को ‘अग्निवीर’ के नाम से जाना जाएगा। 6 दिसंबर 2024 को शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा में अग्निवीर(वायु) चयन हेतु डॉ मदन मोहन जोशी प्राचार्य के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में कार्यशाला सम्पन्न हुआ। यह कार्यशाला जिला प्रशासन कोरबा, आई क्यू ए सी, प्लेसमेंट सेल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। वायुसेना क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल से अधिकारी जूनियर वारंट ऑफिसर एम एस लुफो, सार्जेंट जितेंद्र प्रसाद 15 वायु सैनिक चयन केंद्र, भोपाल उपस्थित हुए। उन्होंने अग्निवीर (वायु) में चयन प्रक्रिया, शारीरिक मापदंड, शैक्षणिक योग्यता एवं सिलेबस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अग्निवीर (वायु) में चयन हेतु उम्र सीमा 17.5 से 21 साल तक का है। निर्धारित शैक्षणिक योग्यता 10+2 अथवा समकक्ष परीक्षा पचास फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही अंग्रेजी विषय में भी पचास फीसदी अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए एवं अविवाहित होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया के चार स्तर होंगे, जिसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण, चिकित्सकीय परीक्षण एवं अंतिम चरण में प्रायोगिक शामिल होगा। शारीरिक परीक्षण में न्यूनतम ऊंचाई पुरुषों के लिए 152.5 सेंटीमीटर एवं महिलाओं के लिए 152 सेंटीमीटर निर्धारित है। चयनित अभ्यर्थी को 6 माह की ट्रेनिंग दी जाएगी तत्पश्चात 4 साल की नौकरी के लिए पात्र होंगे।चयनित अग्निवीर(वायु) को प्रथम वर्ष 30000, द्वितीय वर्ष 33000, तृतीय वर्ष 36500 एवं चौथे वर्ष में 40000 रुपये की दर से वेतन की सुविधा उपलब्ध होगी। 4 साल के अंत में 10.04 लाख एकमुश्त प्रदान किये जायेंगे। साथ ही स्किल सर्टिफिकेट प्रदान किया किया जाएगा। इस अवधि में 48 लाख रुपये का बीमा कवर भी होगा। कार्यशाला के दौरान राहुल सिंह, वाई पी, उमर सिंह जिला रोजगार कार्यालय कोरबा मौजूद रहे। आरंभ में राष्ट्रीय सेवा योजना बैज से अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ धरम दास टंडन एवं आभार प्रदर्शन डॉ शिवदयाल पटेल कार्यक्रम अधिकारी ने किया। नोडल अधिकारी अग्निवीर(वायु) डॉ प्रिंसकुमार मिश्रा सहायक प्राध्यापक वाणिज्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया। अंतिम में सेना अधिकारियों ने फीडबैक भी लिया। विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कुछ बच्चों ने प्रश्न भी किए उनका डाउट क्लियर किया गया। उनको पुरस्कृत भी किये। इस अवसर पर संस्था के प्राध्यापक गण एवं स्टॉफ डॉ पूनम ओझा, प्रो नुतनपल कुर्रे, प्रेमनारायण वर्मा, प्रो यशवंत जायसवाल, प्रो शैलेन्द्र सिंह ओट्टी, भुवनेश्वर, प्रो प्रतिमा कँवर कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई, डॉ कल्पना शांडिल्य, प्रो राकेश आजाद, प्रो गंगाराम पटेल, संजय कुमार, कुमकुम सिंह, नम्रता पटेल, मानसी साहू, खुशनुमा परवीन, दरक्सा खान, कंचन देवी कोरम, क्रांति कुमार दीवान, विकास जायसवाल, देवेंद्र, महिपाल सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक प्रीति तिग्गा, अंकित भारिया, निशा चौहान, जागृति साहू, जान कुंवर, प्रतिभा राज, सरस्वती, लीना, भूमिका जायसवाल, प्रीति, ईशा, निकिता, अनीशा, सुनीता, सुलोचना, लक्ष्मीनिया, हीरा, सुनयना, सरस्वती, रवीना, सुमन, करिश्मा, पूजा, सुसंतिका, अंजलि कंवर, षष्ठी सोनी, रुबीना कुमारी, दीपांजलि, सिरम, खुशबू यादव, अंकित, निशा चौहान, सुनीता, राशि, सोनिया, प्रिया, पायल, पारसबानी, नीतू, ज्योति, राधिका, शालिनी, तुलसी, हिना कंवर, वर्षा यादव, श्वेता, मुस्कान, श्रद्धा, आंचल, अंजलि, प्रभा, राजेंद्र प्रसाद, संजू कुमार, रितेश यादव, आराधना यादव श्वेता अमृता अंजलि अपेक्षा संजना रिया सोनिया अंजू, महिमा, पुष्पा, मीना, अनीशा, रोशनी, सुनीता, अजय कुमार, आकांक्षा, संध्या, प्रेमा, रागिनी, दुर्गा, हिमानी, शशि कला, प्रतिमा, रूपा, नंदिनी, पूजा, अननय, कशिश, मनीषा, अंजलि, नीलू सोनी, सोनमती, राधिका, अंजलि, निशि सोनी, निकिता, निशा, नंदिनी, नरेश साहू, प्रियांशु यादव, राहुल, बरहन, अर्जुन प्रसाद, अभिषेक, अमरदीप, मनीष, जयप्रकाश, संदीप, सोनिया, वर्षा, विमला, रीता, उर्मिला, प्रियंका, सुमित, अंकित, निकिता, यामिनी, सुरभि, श्रुति, अश्वनी सोनी, तनु तिवारी, मेनका सिंह, पवित्री कंवर, ममता कंवर, आरती, लदवंती, हिमानी, अंजलि, इंदु पाल, आशीष कुमार, कैलाश कुमार, वनवासी परमेश्वर, अर्जुन कुमार, अनुज कुमार, साहिल पटेल, प्रकाश, राकेश कुमार, आकाश पटेल, ध्रुव तिवारी, नरेश यादव, शिवम गुप्ता, हीरेंद्र, प्रताप, रोशन, आकाश, आदर्श, कौशल कुमार, अरमान खान सहित बड़ी संख्या में छात्र-छत्राएँ मौजूद रहे।