“एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत पौधरोपण कर स्वयंसेवकों ने मनाया पर्यावरण दिवस।

कटघोरा (समाचार मित्र) शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम 2.O कार्यक्रम के तहत पौधरोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा के निर्देशानुसार प्रोफेसर मदन मोहन जोशी प्राचार्य के संरक्षण एवं डॉ शिवदयाल पटेल कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, सुश्री प्रतिमा कंवर कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई, राष्ट्रीय सेवा योजना के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने फलदार, छायादार एवं औषधि पौधों का रोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया। इस अवसर पर उन्होंने हैंडपंप परिसर की साफ-सफाई, तालाब परिसर की साफ-सफाई, पर्यावरण संरक्षण रैली एवं गोष्ठी कार्यक्रम का भी आयोजन किया। पौधरोपण करने वाले स्वयंसेवको में प्रमुख रूप से समीर रात्रे बीएससी द्वितीय कोरबी , आशीष पटेल बीकॉम द्वितीय कापुबहरा, अंजनी पटेल बीए द्वितीय जुराली, प्रदीप बीए अंतिम बसंतपुर, कैलाश बीएससी अंतिम कटघोरा, वनवासी परमेश्वर, आदर्श पटेल एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिवदयाल पटेल शामिल हैं।
