ChhattisgarhCrimeKorba

उरगा पुलिस ने किया गौ- तस्करों का पर्दाफाश, 7 मवेशियों को पिकअप में कटिंग के लिए ले जाते 4 आरोपी गिरफ़्तार, कुछ हो गए फरार !

कोरबा (समाचार मित्र) थाना उरगा पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से मवेशियों के परिवहन में संलिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से सात मवेशियों से भरी एक सफेद रंग की पिकअप वाहन जब्त की है। वाहन से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना का विवरण इस प्रकार है कि …

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की पिकअप वाहन (क्रमांक CG 29 A 4865) में कुछ व्यक्ति ग्राम सरायपाली पंचायत रीवापार क्षेत्र से आवारा मवेशियों को लोड कर जसपुर के बतोली क्षेत्र से उत्तर प्रदेश की ओर वध करने और मांस बेचने के उद्देश्य से ले जा रहे हैं।

सूचना के आधार पर रात करीब 11:45 बजे पुलिस ने ग्राम फरस्वानी के पास घेराबंदी की। चेकिंग के दौरान वाहन में 7 मवेशी लोड पाए गए। मौके पर मौजूद चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि कुछ तस्कर मौके से फारर हो गये।सहन बहाल यादव, पिता जगु राम यादव, निवासी मुड़ा टोली, जिला जसपुर, दिनेस राम, पिता बबलू राम निवासी कछुआककनी, जिला जसपुर, खीक राम बघेल पिता स्वर्गीय जनक राम बघेल निवासी जरवे थाना नगरदा जिला शक्ति मंगलु यादव पिता उमेंद्र राम निवासी उच्चभीठी जिला जांजगीर पकड़े गए आरोपी अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!