ChhattisgarhKorba

उरगा थाना के नए प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने किया पदभार ग्रहण, पूर्व प्रभारी युवराज तिवारी को दी गई विदाई, थाना भवन एवं परिसर के कायाकल्प के लिए याद किए जायेंगे पूर्व प्रभारी।

कोरबा (समाचार मित्र) पुलिस अधीक्षक कोरबा ने 10 थाना प्रभारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है। आचार संहिता के ठीक पहले दिन जारी आदेश में चुनाव कार्यों में कसावट लाने के उद्देश्य से कई थाना निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। इसी कड़ी में थाना उरगा में नवपदस्थ कृष्ण कुमार वर्मा ने पदभार ग्रहण किया। पूर्व थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें चार्ज सौंप दिया हैं। वही उरगा थाना के समस्त स्टॉफ कर्मचारियों ने भी नए थाना प्रभारी को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

मीडिया से बात करते हुए नवपदस्थ थाना प्रभारी श्री वर्मा ने कहा कि उरगा थाना क्षेत्र बड़ा क्षेत्र है पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा की मंशा के अनुसार अपराधों पर नियंत्रण करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है इस कारण से अधिकारी ज्यादातर समय फील्ड पर होंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस आचार संहिता में वाहनों पर लगे ब्लैक फिल्म और नंबर प्लेटों पर पदनाम लिखने वाले वाहन चालकों की कड़ाई से जांच करेगी और उनके खिलाफ सख्ती से कार्यवाही के निर्देश है। श्री वर्मा ने ये भी बताया कि क्षेत्र में चोरी और नशे के व्यापारियों के खिलाफ़ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने पूर्व प्रभारी युवराज तिवारी की तारीफ़ करते हुए थाना उरगा भवन एवं परिसर में उनके द्वारा किए कायाकल्प और अपराध नियंत्रण में उनकी भूमिका को जमकर सराहा। पूर्व प्रभारी युवराज तिवारी कई अपराधियों को समझाकर एवं सुधारकर उन्हे समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का काम भी करते है साथ ही गरीबों की मदद करते हुए उन्हें सक्षम बनाने के उद्देश्य से सहायता करते है जिससे कई लोगों की जिंदगी भी बदली है। उन्होंने थाना भवन एवं परिसर को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से कई सराहनीय कार्य किए जिसके लिए क्षेत्र की जनता उनका नाम हमेशा याद रखेगी।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button