Blog

उप जिला निर्वाचन अधिकारी से मिला छ.ग. प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल, अपनी चुनावी समस्याओं से कराया अवगत।

निमेश कुमार राठौर (समाचार मित्र)

कोरबा (समाचार मित्र) आज दिनांक 10/01/24 को उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सीमा पात्रे के द्वारा छ0ग0 प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के जिला पदाधिकारियों को संघ के पत्र क्रमांक 88 दिनांक 04/01/24 को प्रदत ज्ञापन के संदर्भ में आमंत्रित कर त्वरित कार्यवाही करते बताया गया कि प्रथम बार ऑन लाइन ट्रांजेक्शन प्रक्रिया के कारण विलम्ब हुआ है जो नही होना चाहिए था, प्रदेश की स्थिति कुछ ऐसी बनी की ना चाहते हुए भी विलम्ब हुआ जिसका मुख्य कारण मानदेय की राशि तकरीबन 39 लाख है और बिल की राशि जब 25 लाख से अधिक हो तो वित्त विभाग की सहमति की आवश्यकता होती है। मानदेय बिल सहमति हेतु रायपुर प्रेषित की जा चुकी है एक दो दिवस में सहमति प्राप्त हो जाएगी एवम सभी के खाते में अगले सप्ताह जमा भी कर दी जावेगी ।पीठासीन अधिकारी को 1200 रुपये एवम P1,2,3 को 900 रुपये मानदेय प्राप्त होगा। रिज़र्व में लगे हुए कर्मचारी जिन्होंने सेक्टर,जोनल के साथ भ्रमण वैगरह किया है उनकी जानकारी अलग से भेजी गई है उन्हें भी मानदेय प्राप्त होगा ।अंधे शितलांग, बुजुर्ग जिन्होंने डाक मत पत्र की मांग की थी उन्हें चुनाव कार्य सम्पन्न कराने में लगे कर्मचारियों के लिए भी चर्चा की जा रही है ऐसे कर्मचारियों के लिए स्पष्ट निर्देश नही होने की बात स्वीकार की गई ।

आज के प्रतिनिधि मण्डल में जिला अध्यक्ष नित्यानन्द यादव,जिला संयोजक सादिक अंसारी ,कार्यकारी जिला अध्यक्ष बल्लभ वैष्णव,जिला सचिव भगत रत्नायका, उपस्थित रहे।आगामी लोकसभा चुनाव में शीघ्रातिशीघ्र मानदेय प्रदान करने एवम विधान सभा निर्वाचन में हुई त्रुटियों को सुधार करने की बात स्वीकार की गई। साथ ही जिले के समस्त शिक्षको को शांतिपूर्ण ढंग से विधान सभा निर्वाचन सम्पन्न कराने पर शुभकामनाएं भी प्रेषित की गई ।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button