KorbaPali

इमलीछापर से कोरबा जाने में लग रहा घंटो कतार, भारी वाहनों की वजह से रोज हो रहे सड़क जाम, धूल, डस्ट और जाम से राजगीर परेशान!

पाली (घनश्याम श्रीवास) जिला अपने कोयले की खदानों और बिजली घरों के लिए पूरे भारतवर्ष में मशहूर है, यहां आपको बताना चाहूंगा कि कोरबा जिला के लगभग लगभग तीन ब्लॉक मुख्यालय जो है इमली छापर से कुसमुंडा होते हुए पूर्व शहर जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। कोयला ढुलाई में लगी हुई मालवाहकों की वजह से और इमली छापर से लेकर सर्वमंगला मार्ग बन रहे नवीन फोर लेन सड़क का निर्माण लोगों के लिए शहर आवाजाही में बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न कर रही है, इस सड़क के इमली छपार रेलवे फाटक के पास ही नव निर्माणाधीन ओवर ब्रिज न जाने कितने समय से बनने की प्रक्रिया में धर पड़ी हुई है। जिसके वजह से कुसमुंडा के खदानों से निकलने वाले माल वाहक इमली छपार रेलवे फाटक पर फंस जाते हैं, इस वजह से और पाली क्षेत्र से आने जाने वाले लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है तथा कई बार दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता है। बता दे इमली छापर से लेकर कुसमुंडा घुडदेवा मार्ग पर नवनिर्मित फोरलेन पुलिया भी सही तरह से नहीं बनी है, इस वजह से भी इस मार्ग पर भारी जाम की स्थिति रहती है, जिसकी वजह से कई बार बच्चों का स्कूल भी लेट हो जाता है, बस में सवारी करने वाले यात्रियों को घंटों बस में अटकना पड़ता है, आगे बढ़ने पर यह मार्ग बरहमपुर के पास नहर के ऊपर बनने वाली नई पुलिया की वजह से और वहां पर का खराब सडक दुपहिया तथा चार पहिया वाहन चालकों को भी डराते रहता है, बता दें कि सर्वमंगला मार्ग में भी चौक से पहले निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है, जिसकी वजह से यह मार्ग जो है बद से बदतर हो गई है। जिला प्रशासन एस ई सी एल, पीडब्ल्यूडी विभाग तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सरकारी तंत्र को संज्ञान में ले ताकि फोरलेन अपने निश्चित समय में बन कर तैयार हो सकें।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button