
कोरबा। राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत करतला परियोजना के 215 आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्योहार का आयोजन किया जा रहा है जो 12 सितंबर से 15 सितंबर तक चलेंगे। जिसके तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । सभी कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में जन सामान्य को पोषण के प्रति जागरूक किया जा रहा है । परियोजना अधिकारी श्रीमती रागिनी बैस ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए अनिवार्य रूप से अपने 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों का वजन, ऊंचाई की माप कराकर वास्तविक पोषण स्थिति ज्ञात करने की अपील की। इस दौरान जिन बच्चों का वजन लिया गया उनका वजन रिपोर्ट कार्ड पालकों को प्रदान किया गया।
गौरतलब हो कि आंगनबाड़ी केंद्रों में पौष्टिक खाद्य पदार्थों की रंगोली व प्रदर्शनी लगा कर पोषण की जानकारी दी जा रही है । हमारा स्थानीय भोजन / पकवान/ भाजियाँ बहुत ही पौष्टिक हैं साथ ही थोड़े से प्रयास से इन्हें अत्यधिक पौष्टिक बनाया जा सकता है यह प्रत्येक माता को बताया जा रहा है । बच्चों के सही पोषण की जानकारी प्रदान की जा रही है । उन्हें संक्रमण से कैसे बचाया जाए, anaemia मुक्त कैसे रखा जाए बताया जा रहा है । वजन त्योहार के तहत वजन/ ऊँचाई लिया जा कर पोषण का स्तर ज्ञात किया जा रहा है एवं परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी दी जा रही है । साथ ही पोषण माह का आयोजन 1 सितंबर से 30 सितंबर तक किया जायेगा। क्योंकि स्वस्थ बच्चे ही कल की स्वस्थ नींव हैं।







