
कोरबा (समाचार मित्र) कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के निर्देशानुसार मंडी सचिव नारायण पटेल एवं मंडी सबइंस्पेक्टर आकाश भारद्वाज और सबइंस्पेक्टर दिनेश कुमार एवं खाद्य निरीक्षक उर्मिला गुप्ता के संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण के दौरान मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए ग्राम तिलकेजा तहसील कोरबा विकासखंड कोरबा जिला कोरबा में संतोष कुमार अग्रवाल के दुकान सह गोदाम में 37 बोरी/ 14.60 क्विंटल अवैध धान भंडारण करके रखा गया था उक्त धान को मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर संबंधित व्यक्ति संतोष अग्रवाल को सुपुर्दगी कर दिया गया ।






