Janjgir-Champa

अयोध्या से आये अक्षत कलश लेने पहुँचे भक्त, हर गांव में घर घर देंगे दस्तक, निमंत्रण देने निकले भक्तों में भारी उत्साह।

पोंडी से अमन सोनी की रिपोर्ट

जांजगीर-चांपा (समाचार मित्र) ग्राम पोंडीखुर्द के श्री राम भक्त अक्षत कलश लेने पहुँचे दुरपा भारी संख्या में उमड़ी थी भीड़ 22 गांवों का कलश वितरण किया गया ।। अन्य जगह से आये भक्तों ने मिलकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए अपने अपने गांव प्रस्थान किये साथ ही ग्राम पोंडीखुर्द से पहुँचे भक्त कीर्तन यात्रा के साथ दुरपा से पोंडी पहुँचे।। तत्पश्चात पोंडी के ग्राम वासियों द्वारा कलश का भव्य कीर्तन यात्रा के साथ गलियों से होते हुए बस्ती के हनुमान मन्दिर में स्थापित किया गया गांव के श्रद्धालु भक्तों ने मन्दिर परिसर में बैठक कर यह निर्णय लिया कि दिनांक 15/01/24 दिन – सोमवार को सुबह गांव के सभी घरों में जाकर अयोध्या से आये कलश का चावल तथा निमंत्रण कार्ड देंगे साथ ही कार्य पूर्ण होने के पश्चात दोपहर 2 बजे से भव्य अक्षत कलश यात्रा निकाली जायेगी ।। उक्त सभी कार्यक्रम में गांव के गणमान्य नागरिक घासीराम कश्यप, महारथी यादव, अनोखे सोनी, तिरिथ राम सूर्यवंशी, अमन सोनी, तिरिथ यादव,धनराज कश्यप,अनिरुद्ध कश्यप, बोधीराम कश्यप, जितेंद्र यादव, विकास कौशिक, बृजलाल यादव आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button