Chhattisgarh

अयोध्या में रामलाल के दर्शन करने रेल्वे ने चलाया विशेष ट्रेन, जानें कब होगी रवाना।

पोंडी से अमन सोनी की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ (समाचार मित्र) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन से 6 आस्था स्पेशल ट्रेनें अयोध्या के लिए चलेगी। पहली ट्रेन 31 जनवरी को गोंदिया से रवाना होगी। गोंदिया के अलावा दुर्ग, रायपुर और अनूपपुर रेलवे स्टेशन से भी यह सुविधा रहेगी। बिलासपुर से इस ट्रेन की सुविधा 18 फरवरी को मिलेगी। ट्रेन की परिचालन तिथि के साथ समय और जिन-जिन स्टेशनों में स्टापेज (बोर्डिंग पाइंट) दिया जाएगा, उसकी सूचना भी जारी कर दी गई है।आस्था स्पेशल ट्रेन राज्य सरकार चला रही है, ताकि भक्त अयोध्या धाम पहुंचकर रामलला का दर्शन कर सकें. हालांकि इस ट्रेन का टिकट और कैटरिंग की कमान IRCTC के पास होगी. जिस दिन से आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा हुई थी, लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार था. टिकट की बुकिंग जाने व आने दोनों की होगी. इसलिए यहां से छूटने वाली ट्रेनों के छूटने के साथ वापसी की जानकारी भी दी जाएगी, ताकि भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो।गोंदिया से 31 जनवरी व 25 फरवरी को – यह ट्रेन गोंदिया से 10:05 बजे छूटकर 11:01 बजे डोंगरगढ़, 11:25 बजे राजनांदगांव, 12:10 बजे दुर्ग, 13:00 बजे रायपुर और भाटापारा स्टेशन में रुकते हुए 15:25 बजे उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इसका स्टॉपेज या बोर्डिंग पाइंट पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमिरया, कटनी व प्रयागराज जैसे प्रमुख स्टेशनों में दिया गया है. अयोध्याधाम पहुंचने का समय 10:25 बजे निर्धारित किया गया है. वापसी में यह ट्रेन 2 फरवरी और 27 फरवरी को अयोध्या धाम से छूटेगी।4 फरवरी दुर्ग से – 4 फरवरी को दुर्ग से 08203 नंबर के साथ 11:10 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन 11:45 रायपुर, 12:38 बजे भाटापारा और 13:50 बजे उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. 15:25 बजे पेंड्रारोड और कटनी, सतना, प्रयागराज व सुल्तानपुर रेल स्टेशन में ठहरते हुए 5:00 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 6 फरवरी को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से रवाना होगी.7 व 28 फरवरी दुर्ग से – दुर्ग से दो दिन 7 व 28 फरवरी को 08201 नंबर के साथ आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना होगी. यह ट्रेन दुर्ग रेलवे स्टेशन 12:20 बजे छूटकर 15:25 बजे उसलापुर, 16:48 बजे पेंड्रारोड, 17:35 अनूपपुर और शहडोल, उमरिया समेत कुछ और प्रमुख रेलवे स्टेशनों में ठहरते हुए 10:35 बजे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 9 फरवरी व 1 मार्च को अयोध्या से दुर्ग के लिए रवाना होगी।14 फरवरी को रायपुर से – इस तारीख को आस्था स्पेशल ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन से 08203 नंबर के साथ 13:00 बजे रवाना होगी और 15:25 बजे उसलापुर, 16:48 बजे पेंड्रारोड, 8:59 बजे सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन और 10:35 बजे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में 16 फरवरी को अयोध्या से रायपुर के लिए रवाना होगी. 18 फरवरी को बिलासपुर से – बिलासपुर से आस्था स्पेशल ट्रेन 08207 नंबर के साथ 15:05 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. इसके बाद 15:25 बजे उसलापुर, 16:48 बजे पेंड्रारोड, 17:35 बजे अनूपपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. यह भी उस रेलमार्ग से चलेगी, जहां से दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन चल रही है. यह ट्रेन 10:35 बजे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. 20 फरवरी को ट्रेन अयोध्या धाम से बिलासपुर के लिए रवाना होगी।21 फरवरी को अनूपपुर से – 08211 नंबर के साथ एक और आस्था स्पेशल ट्रेन अनूपपुर रेलवे स्टेशन से छूटेगी. 17:40 बजे छूटने वाली यह ट्रेन 18:20 बजे शहडोल, 19:42 बजे उमरिया और सुल्तानपुर होते हुए 10:35 बजे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में अयोध्या धाम से यह ट्रेन 23 फरवरी को छूटेगी।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!