कोरबा (समाचार मित्र) कोरबा जिले में धान खरीदी के लिए अवैध रूप से धान की आवक को रोकने हेतु कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच नाका लगाया गया है। इन जांच नाका पर मौजूद कर्मचारियों के द्वारा धान परिवहन में लगे वाहनों एवं धान की पड़ताल की जाती है ताकि अवैध धान की बिक्री कोरबा जिले में किसी भी धान खरीदी केंद्र में ना हो सके।
कलेक्टर के सख्त निर्देश के परिणाम स्वरूप सोमवार को ग्राम लबेद मार्ग में स्थित एक जांच नाका पर पिकअप को रोका गया। इस पिकअप क्रमांक CG 11 AQ 4634 में धान लदा था और यह पिकअप सक्ती जिला की ओर से आकर लबेद मार्ग से होते हुए कोरबा जिले में प्रवेश की थी। नाका पर मौजूद कर्मियों ने अवैध परिवहन पाये जाने पर कार्रवाई हेतु धान और वाहन की जप्ती बनाते हुए इसका पंचनामा तैयार किया और अग्रिम कार्रवाई के लिए बरपाली तहसीलदार को जानकारी देते हुए मौके पर प्रशासनिक अमला भेजने हेतु निवेदन किया। कार्रवाई के लिए अधिकारी अथवा प्रशासनिक कर्मचारी एवं पुलिस कर्मियों के पहुंचने का इंतजार होता रहा और इस बीच कार्रवाई की जानकारी वाहन के चालक या अन्य मौजूद व्यक्ति द्वारा संबंधित मालिक को दे दी गई। वह कुछ देर बाद मौके पर पहुंचा और दबंगई पूर्वक धान लदा पिकअप वाहन से लेकर चलता बना और नाका के कर्मचारी देखते रह गए।
प्रशासनिक अमले के द्वारा समय पर घटनास्थल पहुंचकर कार्रवाई नहीं की जा सकी जिससे कलेक्टर के निर्देश का पालन न सिर्फ अधूरा रह गया बल्कि इस तरह का अवैध कार्य करने वाले को बल मिला और उसने बलपूर्वक अपने गलत कार्य को अंजाम दिया। देखना है कि इस मामले में प्रशासन कितनी सख्त कार्रवाई कब तक संबंधित लोगों पर कर पता है ?