कोरबा (समाचार मित्र) एसईसील की चारों परियोजना कोरबा , कुसमुंडा , गेवरा , एवम दीपिका से पीड़ित भूविस्थापितो की समस्याओं के निराकरण हेतु कोयलाधानी भूविस्थापित किसान संघ एवम क्षेत्रीय पंचायत प्रतिनिधियो के द्वारा 16 अक्टूबर को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर का गेट जाम आंदोलन तय किया गया था । जिसके लिए जिला प्रशासन बिलासपुर के अधिकारियों को पत्राचार किया गया था एवम कार्यक्रम के रूपरेखा की जानकारी प्रशासन को उपलब्ध कराई गई थी , जिसमें 500 से अधिक भूविस्थापितों के गेट जाम आंदोलन में सम्मिलित होने का उल्लेख किया गया था । वर्तमान स्थिति में किसी भी धरना आंदोलन के लिए प्रशासन से अनुमति प्राप्त करना जरूरी हो गया है । चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है । वर्तमान स्थिति में प्रशासन के द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के कारण आचार संहिता तक स्थगित कर दिया गया है । आंदोलन स्थगित होने के कारण आगामी रूपरेखा तैयार करने के लिए 16 तारीख को कोरबा परियोजना के सरायपाली बुडबुड क्षेत्र में बैठक रखी गई है । जिसमें अग्रिम कार्यक्रम की रूपरेखा एवं भुविविस्थापितों की संपूर्ण समस्याओं के संबंध में विस्तार से चर्चा कर निराकरण हेतु निर्णय लिए जाएंगे ।
Related Articles
नोनबिर्रा (करतला) में DBL कम्पनी के भारी वाहन से युवक की मौत, बीते रात सड़क में मचा बवाल, परिजन एवं ग्रामीण मुवावजे की मांग पर अड़े रहे।
November 17, 2024
क्षेत्र क्रमांक 04 से बिजली ठेकेदार अंतराम यादव होंगे जिला पंचायत सदस्य के प्रबल दावेदार, यादव समाज ने सर्वसम्मति से प्रस्तावित किया नाम, सैकड़ों समर्थकों में खुशी की लहर ।
November 11, 2024
चांपा : उच्चभट्टी के सगे भाई-बहन रोहन और चित्रलेखा का सब इंस्पेक्टर पद पर हुआ चयन, बधाई देने लगा ग्रामीणों का ताता, परिजनों सहित गांव का नाम किया रोशन ।
October 28, 2024
KORBA BREAKING : उरगा पुलिस की नशे के खिलाफ सबसे बड़ी कार्यवाही, 735 लीटर कच्ची महुवा शराब जप्त, भाग निकले आरोपी, तलाश जारी !
October 28, 2024