Chhattisgarh
अंतिम चार दिन के खरीदे गए धान को करना होगा ये काम, राज्य के सभी समिति प्रबंधकों को निर्देश जारी !

रायपुर (समाचार मित्र) धान खरीदी के अंतिम दिनों के दौरान लगातार एक के बाद एक नए नियम शासन की ओर से जारी हो रहे है। इसी कड़ी में बुधवार को एक और नया नियम् जारी किया गया जिसके तहत खरीदी के ऑतम चार दिनों में जो भी धान खरीदा जाएगा उसके लिए समिति प्रबंघकी को अलग से रखने की व्यवस्था करनी पड़ेगी अंतिम दिनों में आने वाले धान की अलग पहचान और मात्रा का आंक्लन किया जा सके। बुधवार को राज्य सरकार ने फिर नया नियम जारी किया जिसने से समिति प्रबंधकों की चिंता बढ़ा दी है।
मार्कफेड के द्वारा धान की मात्रा के साथ साथ कितने किसानों के द्वारा धान बेचा गया और प्रत्येक किसान अंतिम दिनो में कितने क्विंटल धान बेचे इसका डाटा तेयार किया। उठाव नहीं होने की वजह से वैसे भी समितियों में धान रखने की जगह नहीं बची है। यह स्थिति बडे उपार्जंन केंद्रों में देखी जा रही है ।
















































