Korba

शा.उ.मा.वि. पठियापाली में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से संपन्न, उत्कृष्ट छात्रों को किया गया सम्मानित।

बरपाली। हायर सेकेंडरी स्कूल पठियापाली में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम प्रभारी प्राचार्य एच के हेड़ाऊ ने ध्वजा रोहन किया और संबोधित किया। रैली माध्यमिक शाला के प्रांगण पहुंची जहां पर प्रधान पाठक केदार कंवर ने ध्वजारोहण किया, रैली आगे बढ़ते हुए प्राथमिक शाला पहुंचा जहां पर प्रधान पाठक जवाहर सिंह कर ने ध्वजारोहण किया। गांव के जागरूक और सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर श्यामलाल कंवर के घर के सामने श्यामलाल कंवर के द्वारा ध्वजा रोहन किया गया, रैली आगे ग्राम के प्रमुख गली से गुजरते हुए ग्राम पंचायत भवन पर पहुंची जहां पर सरपंच श्यामलाल कंवर ने ध्वजारोहण किया। रैली गली गगन भेदी नारा लगाते हुए पुनः हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदान पर पहुंचा जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरपंच श्यामलाल कंवर ने सभी को शुभकामनाएं प्रदान किया अमर सिंह कंवर ,वैष्णो जी ,जगन्नाथ हिमधर ,केदार कंवर और अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्राचार्य एच के हेड़ाऊ ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन संजय पांडे ने किया इस अवसर पर हायर सेकेंडरी स्कूल के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी योगदान देते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है उन सभी छात्रों को हायर सेकेंडरी स्कूल से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया इसी अवसर पर बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र संदीप लहरे कक्षा 12वीं में एवं कुमारी दिव्या खांडे कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त किया उन्हें कुनुराम हिमधर सामाजिक एवम् शैक्षिक विकास समिति मेढापाली डभरा के द्वारा प्रमाण पत्र एवं 500 समिति के संयोजक जगन्नाथ हिमधर के हाथों प्रदान कर सम्मानित किया गया। छात्र संदीप लहरे के अनुपस्थिति में पालक ने पुरुष्कार ग्रहण किया।अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम को सफल बनाने में एसएमडीसी के अध्यक्ष चंदनसिंह कंवर सहित सभी व्याख्याता शिक्षको एवं भृत्य का सहयोग सराहनीय रहा, कार्यक्रम में ग्राम के गणमान्य नागरिकों सहित भारी संख्या में ग्रामीण एवम् पलक गण उपस्थित रहे।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button