ChhattisgarhHealth

हड़ताल पर चल रहे जूनियर डॉक्टरों के लिए आई अच्छी ख़बर, CM ने बढ़ाई स्टाइपेंड, जानें अब कितना पैसा मिलेगा?

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल (Doctors Strike) बीच सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बडा़ ऐलान किया है. उन्होंने जूनियर डॉक्टरों को दिए जाने वाले स्टाइपेंड में वृद्धि करने का फैसला किया है.

ये डॉक्टर 1 अगस्त से ही हड़ताल पर हैं जिससे सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था चरमरा गई थी. राज्य के चार हजार जूनियर डॉक्टर्स स्टाइपेंड बढ़ाने के अलावा अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं.छत्तीसगढ़ सरकार ने पीजी प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के लिए बढ़ाया गया वेतन अलग है जबकि एमबीबीएस कर रहे छात्रों का स्टाइपेंड भी बढ़ाया गया है. पीजी प्रथम वर्ष के छात्रों को अब 67500, द्वितीय वर्ष को 71450 और तृतीय वर्ष के छात्रों को 74600 रुपये प्रति महीने स्टाइपेंड के रूप में दिए जाएंगे.स्टाइपेंड में वृद्धि की घोषणा कर यह बोले सीएम बघेल उधर, सीएम बघेल ने सरकार के ओर से लिए गए फैसले की घोषणा ट्विटर पर की है. बघेल ने ट्वीट किया, ”यह साझा करते हुए संतोष हो रहा कि हमने जूनियर डॉक्टर्स की शिष्यवृत्ति में वृद्धि करने का निर्णय लिया है. शिष्यवृत्ति की नवीन दर इस प्रकार से होंगी- पीजी प्रथम वर्ष – 53550 से 67500 प्रति माह, पीजी द्वितीय वर्ष – 56700 से 71450 प्रति माह, पीसी तृतीय वर्ष – 59200 से 74600 प्रति माह, एम. बी. बी. एस. – 12600 से 15900 प्रति माह.” कर दिया है।

हड़ताल पर अब भी सस्पेंस !

सरकार ने जूनियर डॉक्टरों की मांग मान ली है. 4 साल के बांड पर अभी तक सरकार की तरफ से फैसला नहीं लिया गया है. इस लिए जूनियर डॉक्टर सरकार की पूरे फैसले का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद ही हड़ताल वापस लेने पर फैसला लिया जाएगा. तब तक के लिए जूनियर डॉक्टरों का पूरे प्रदेश में हड़ताल जारी है.

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button