Chhattisgarh

स्वास्थ्य विभाग के ये कर्मचारी आज सामूहिक अवकाश पर, जानें कारण !

रायपुर। छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के आह्वान पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आज शुक्रवार को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।स्वास्थ्य कर्मचारियों के अनुसार शासन द्वारा उनकी लंबित मांगों पर कोई भी निर्णय नहीं लिए जाने की वजह से वे आज एक दिवस का सामूहिक अवकाश लेंगे तथा 21 अगस्त से अनिश्चितकालीन अवकाश पर जाने को बाध्य होंगे।उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी शासन ने उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया।

मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में कार्यरत स्टाफ नर्स भी अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहेंगी। स्टाफ नर्स अपनी मांगों को लेकर रायपुर में जाकर प्रदर्शन करेंगी। नर्सिंग संवर्ग के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ,सुपरवाइजर, स्टाफ नर्स, नर्सिंग ऑफिसर कर्मचारियों के वेतन विसंगति, चिकित्सकों के वेतनमान,शिष्यवृत्ति एवं भत्ते जैसे पांच सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी, अधिकारी छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन के सभी संगठन के अधिकारी, कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button