KorbaKartala

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय सोहागपुर में प्रश्न मंच का किया गया आयोजन, छात्र-छात्राओं ने लिया भाग।

कोरबा (समाचार मित्र) स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय सोहागपुर में प्रश्न मंच का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के चयनित 16 छात्र छात्राओं ने भाग लिया । जिसे चार सदन में बांटा गया था। प्रतिभागी छात्र के नाम इस प्रकार है। अरपा दल में नसीब, कशिश बरेठ, गरिमा सोनवानी एवं विनित पटेल , इंद्रावती दल में फलेन्द्र , ईशा बघेल, रमेश कुमार कंवर,एवं मेघना कंवर, महानदी दल में चूर्णाहार,रेवती,भरत कुमार एवं प्रिति कंवर तथा शिवनाथ दल में भावना महंत, कविता पटेल, देविका बरेठ एवं स्नेहा यादव प्रतिभागी रहे । दस राउंड प्रश्नोत्तरी एवं पांच बोनस प्रश्न में शिवनाथ दल विजयी रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता आर के पटेल , श्रीमती पारकर मेडम, आर एन प्रधान, एम के पाटले ,आर के पाटले , सुश्री साण्डे , सुश्री अपूर्वा यादव एवं पूरे स्टाफ द्वारा महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया । गांधी जी को समर्पित प्रतियोगिता का प्रारंभ उनके प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम को समवेत स्वर में गाकर किया गया तत्पश्चात कु हेमलता कंवर द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया। साथ ही स्वामी आत्मानंद जी को उनके जयंती के उपलक्ष्य में जीवन परिचय के साथ याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।

समापन आर एन प्रधान द्वारा प्रस्तुत प्रेरणा गीत “न हो साथ कोई….” के साथ किया गया। कार्यक्रम में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री बटुकू सिंह सिदार, नंद कुमार खरे , आरती साहू , प्रभाती प्रधान, एम के कंवर अनिल माथुर एवं सभी छात्र प्रतिनिधि बच्चों एवं स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी एवं हिन्दी के व्याख्याता आर एन प्रधान द्वारा किया गया।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button