
कोरबा (समाचार मित्र) नवनिर्वाचित सरपंचों ने अपने अपने ब्लॉक से सरपंच संघ के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। करतला सरपंच संघ के नई कार्यकारिणी का गठन करने आज ग्राम पंचायत औराई में सरपंचों की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में जनपद पंचायत करतला के सभी नवनिर्वाचित सरपंचों ने सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत खूंटाकूड़ा के सरपंच रामेश्वर राठिया को अपना अध्यक्ष चुना है वहीं ग्राम पंचायत गिधौरी सरपंच श्रीमती विज्ञानी गोविंदा कंवर को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वही अन्य कार्यकारिणी पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार है –
उपाध्यक्ष – श्रीमती लीलावती कंवर ( ग्राम पंचायत पकरिया)
सचिव – भुनेश्वर कंवर (सरपंच ग्राम पंचायत बरपाली)
कोषाध्यक्ष – दीनानाथ राठिया (सरपंच ग्राम पंचायत घिनारा)
सहसचिव – श्रीमती फूल बाई राठिया (सरपंच ग्राम पंचायत करतला)
महामंत्री – श्रीमती रमिला बाई राठिया (ग्राम पंचायत केरवाद्वारी)
जनपद पंचायत करतला के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष बनें संरक्षक।
सरपंच संघ करतला के गठन में जनपद पंचायत करतला के अध्यक्ष श्रीमती अशोका विश्राम कंवर एवं उपाध्यक्ष मनोज झा को संरक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।
