सक्ती (परसन राठौर)। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के कुशल निर्देशन पर आज बीआरसी भवन सक्ती में उमेश कुमार रस्तोगी सहायक प्राध्यापक डाइट जांजगीर के साथ राधेश्याम शर्मा समग्र शिक्षा के जिला नोडल अधिकारी और बी आर सी सी सक्ती द्वारा सी ए सी के कार्यों की समीक्षा कर उन्हें स्कूलों के सघन मानिटरिंग के निर्देश दिये गये साथ ही उनसे उनका स्कूल अवलोकन डायरी भी लिया गया बिग्स एवं मुख्यमंत्री स्कूल जतन के तहत स्वीकृत निर्माण कार्य एवम शाला मरम्मत के कार्यों पर ध्यान देने हेतु कहा गया। बैठक को संबोधित करते हुए डाइट जांजगीर के सहायक प्राध्यापक उमेश कुमार रस्तोगी ने सभी सीएसी से प्रत्येक संकुल से एक प्राथमिक एवम एक पूर्व माध्यमिक शाला को शिक्षा में बेहतर बनाने हेतु चयन करने निर्देशित किया इन स्कूलों में विशेष रूप से सुघ्घर पढ़व ईहा कार्यक्रम और नवा जतन कार्यक्रम का निरीक्षण विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं बी आर सी सी के साथ किया जावेगा। इसके साथ ही उन्होने हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल की जीवविज्ञान के बच्चों हेतु जेनटिक्स टी एल एम के पेटेंट के सम्बंध में भी चर्चा किया। साथ ही इनके सम्बंध में जानकारी युक्त पत्र कलेक्टर सक्ती को प्रदान करने बी आर सी सी शर्मा को उपलब्ध कराया गया।
Related Articles
मोदी जी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित कर बढ़ाया महिलाओं का सम्मान, महिला आरक्षण बिल पास होने से माता-बहनों की बढ़ेगी भागीदारी: झाम लाल साहू
September 26, 2023
सक्ती: कलेक्टर ने चुनाव की तैयारी के संबंध में सभी रिटर्निंग अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली, दिए ये निर्देश !
August 7, 2023
Check Also
Close