ChhattisgarhJudiciaryKorba

संविधान दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता कार्यक्रम आयोजित, स्कूली छात्रों को दी गई कानूनी जानकारियां, न्यायाधीश ने बताए संविधान का महत्व ।

कोरबा (समाचार मित्र) माननीय अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश जिला प्राधिकरण कोरबा एवं सचिव महोदया श्रीमती शीतल निकुंज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के मार्गदर्शन और आदेशानुसार आज दिनांक 26/11/2023 को प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास करतला में श्रीमती बरखा रानी वर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट करतला के नेतृत्व में निःशुल्क विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से विश्व संविधान दिवस मनाया गया। एवं निःशुल्क कानूनी जानकारी जिसमें, संविधान में मौलिक अधिकार,घरेलू हिंसा पाक्सो एक्ट, साइबर क्राइम महिलाओं के अधिकार, गुड टच बेड टच एवं नालसा टोल फ्री नंबर 15100बाल अपराध चाइल्ड टोल फ्री नंबर 1098 की जानकारी दी गई शिविर में उपस्थित सर्व श्री पी.एस.राठिया,अशोक जयसवाल गिरवर प्रसाद साहू गजेंद्र वैष्णव श्रीमती माया दत्त हॉस्टल अधीक्षिका मुकेश कुमार पैंकरा मनियारों राठिया मालती राठिया गौरी जगत देवमती एवं पैरालीगल वॉलिंटियर्स लाला राम कंवर राठिया उपस्थित रहे।शिविर में उपस्थित लाभांवित 250 की संख्या में शामिल रहे।संविधान जो सबको समान अधिकार देता है संविधान दिवस की सभी को बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी गई डॉ भीमराव अंबेडकर जिसने विश्व भर में अपने ज्ञान से डंका बजाया ऐसे महान व्यक्ति को हर रोज याद करना चाहिए और उसका जीवन भर आभारी रहना चाहिए जिसने हमें पढ़ने का बोलने का लड़ने का और समाज सेवा करने का अधिकार दिया जीवन जीने का संघर्ष करने का हर रोज प्रेरणा देता है संविधान को पढ़ने का उसको जानने का हर एक नागरिक को आवश्यकता है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button