KorbaKartala

शा.उ.मा. विद्यालय पठियापाली में हिंदी दिवस के अवसर पर अयोजित हुए विविध कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं ने दिखाई रूंची, हुए पुरुस्कृत।

कोरबा (समाचार मित्र) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पठियापाली में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर विविध कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य एच के हेड़ाऊ के निर्देशन से हिंदी विभाग प्रभारी वरिष्ठ व्याखाता के संयोजन, मार्गदर्शन से छात्र छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम संपन्न किया।

हिंदी प्रभारी और राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता जगन्नाथ हिमधर ने हिंदी की उत्पत्ति, विकास एवम् विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाये जाने के औचित्य को विस्तार से बताया। इस अवसर पर व्याख्याता जायसवाल सहित सभी व्याख्याताओं द्वारा हिंदी दिवस के बारे में अपना अपना उद्बोधन दिए। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन, निबंध लेखन कविता वाचन कार्यक्रम में अधिकाधिक छात्रों ने भाग लिया।प्रतिभागी विजेताओं को मेडल एवम् प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

साहिल खांडे को निबंध लेखन में प्रथम, कुमारी हेमलता पटेल को पोस्टर निर्माण में प्रथम, कुमारी दिव्या कंवर को स्लोगन लेखन में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित कर अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अंत में प्रभारी प्राचार्य द्वारा आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button