कटघोरा (समाचार मित्र) शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से डायरिया पीड़ित ग्राम महेशपुर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई। 2 अक्टूबर 2023 को ग्राम महेशपुर में बावापारा रंगमंच में केम्प लगाया गया, गांव में घर-घर डायरिया पीड़ित मरीजों का सर्वे किया गया, उनका हेल्थ चेक अप किया गया। उनमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाया गया, कि कैसे स्वछ जल का उपयोग पीने के लिए करें। भोजन को गरम खाएं, एवं ढंक कर रखें। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए मेडिसिन, जीवन रक्षक घोल, पावडर का वितरण किया गया।
संस्था के प्राचार्य डॉ मदनमोहन जोशी के संरक्षण एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिवदयाल पटेल, महिला कार्यक्रम अधिकारी प्रो प्रतिमा कँवर के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने कार्य किया।
स्वास्थ विभाग की ओर से डॉ आर पी एस कँवर खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा के दिशा निर्देश में सरिता शर्मा एल एच व्ही, सरोजनी कुर्रे सीएचओ के साथ मिलकर शिविर को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक राजेश बघेल, शुभम कुमारी, अंजनी पटेल, हेमा डिकसेना, वैभवी यादव, शांति मरकाम, धनेश्वरी राजवाड़े, चांदनी उर्रे, काजल, राजरानी, अंजली मरकाम, समीर रात्रे, ममता मरकाम, श्वेता, मधु चौहान, लक्ष्मी कँवर, विनोद कुमार, सुधा महंत, संदीप राठिया, बिंदु पटेल, विमल शाह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।