KorbaKartala

शासकीय जमीनों पर कब्जाधारियों की नज़र, अवैध कब्जे के बढ़े मामले, सुखरीखुर्द में अवैध कब्जे की शिकायत !

कोरबा (समाचार मित्र न्यूज)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बरपाली तहसील में अवैध कब्जाधारियों के हौसले बुलंद हैं। खाली पड़े शासकीय भूमियों पर अतिक्रमकारियों की नज़र बनी हुई है। इन लोगों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि ये अब शासकीय भूमि को कब्जाकर घर, मकान या दुकान, चखना दुकान तक बना दे रहे हैं। अब नया मामला करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुख़रीखुर्द में शुक्रवार को देखने को मिला, जहाँ गाँव के ही एक व्यक्ति ने गांव के सरकारी स्कूल के बॉण्डरी के अंदर ही मकान बनाना शुरू कर दिया था। वही जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो बरपाली से आये पटवारी और राजस्व निरीक्षक ने मौके की जाँच की। जबकि गाँववाले उस मकान को तोड़ने का पहले ही आदेश जारी करा चुके थे। लेकिन पटवारी और आरआई ने न तो मकान को तोड़ा और न ही अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कोई करवाई की। बल्कि पटवारी और आरआई ने तीन दिनों का और मोहलत देकर खानापूर्ति कर चले गए। वही इस बारे में जब पटवारी और आरआई से इस मामले में जानकारी लेनी चाही तो मैडम कैमरे से दूर भागते नज़र आये। इतना ही नही, जब उनसे इस मामले पर सवाल पूछा गया तो वो उच्च अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि मैं इस मामले में कुछ नही बोल सकती, इस मामले में कुछ भी कहने से हमे अधिकारियों ने मना किया है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button